Bollywood News: बिग बॉस 16 से घर-घर में मशहूर हुए अब्दु रोजिक इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2’ में अपने कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं। हाल ही में अफवाहें थीं कि उन्होंने यह शो छोड़ दिया है, लेकिन अब उनकी टीम ने इन खबरों को गलत बताया है।
अब्दु रोजिक की टीम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ नहीं छोड़ा है। असल में, रमज़ान के पवित्र महीने के कारण उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। रोजे की वजह से अब्दु अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे और इसीलिए वह ताजिकिस्तान के पंजाकेंट गए हैं। ईद के बाद, 1 अप्रैल से वह दोबारा शो की शूटिंग शुरू करेंगे।
होली स्पेशल एपिसोड में होंगे खास मेहमान
इस हफ्ते ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का होली स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया जाएगा, जिसमें कई बड़े सितारे रंग जमाते नजर आएंगे। इस एपिसोड में मीका सिंह, साजिद खान, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर जैसे सेलेब्रिटीज़ कॉमेडी और मस्ती का तड़का लगाएंगे।
अब्दु रोजिक की टूटी सगाई भी रही चर्चा में
अब्दु रोजिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2024 में यूएई के शारजाह की रहने वाली अमीरा से सगाई की थी। हालांकि, 6 महीने बाद दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी। अब्दु ने खुलासा किया कि कल्चरल डिफरेंस और ऑनलाइन ट्रोलिंग की वजह से उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। उन्होंने बताया कि जब से उनकी सगाई की घोषणा हुई थी, तब से सोशल मीडिया पर कई नेगेटिव कमेंट्स आने लगे थे, जिससे अमीरा प्रभावित हुईं और रिश्ते में दरार आ गई।
फैंस कर रहे हैं अब्दु की वापसी का इंतजार
अब जब साफ हो गया है कि अब्दु रोजिक ने ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ नहीं छोड़ा है, तो उनके फैंस राहत की सांस ले सकते हैं। ईद के बाद 1 अप्रैल से उनकी वापसी होगी, और दर्शक फिर से उनकी मज़ेदार कुकिंग और कॉमेडी का आनंद ले सकेंगे।