DHANBAD: धनबाद से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अवैध कोयला कारोबारियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान झड़प के दौरान कई राउंड फायरिंग की गयी। मारपीट की इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये हैं।
अवैध कोयला चोरी को लेकर तेतुलिया में मारपीट की हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने धर्माबांध ओपी का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। लोगों का कहना है कि कोयला चोरों का मन पुलिस के कारण बढ़ी है। धर्माबांध ओपी का घेराव कर रहे ग्रामीणों को पुलिस शांत कराने में जुटी है।