DESK: इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के मालदा और झारखंड के गोड्डा से आ रही है। मालदा में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी है वही कई लोग घायल हो गये हैं। जबकि गोड्डा में 2 की मौत हो गयी वही 3 लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मानसून शुरू होने से पहले ही तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई लोग घर के बाहर काम कर रहे थे। कई लोग तेज आंधी बारिश के दौरान बागीचे में आम तोड़ रहे थे। तभी वज्रपात की चपेट में आ गये। ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा में वज्रपात से इतने लोगों की मौत पर पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। कहा कि जिला प्रशासन प्रभावितों को सभी प्रकार के आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।