First Bihar Jharkhand

Aamir Khan House: आमिर खान के अपार्टमेंट पर चलेगा बुलडोजर, जानिए.. एक्टर का घर टूटने की असली वजह

DESK: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का घर टूटने वाला है। मुंबई के पाली हिल एरिया में स्थित एक्टर के घर पर बुलडोजर चलने वाला है। साल 2023 से ही इसको लेकर प्लानिंग चल रही है और आखिरकार अब घर को रिडेवलप करने का फैसले पर सहमति बनी है।

दरअसल, पाली हिल एरिया में स्थित जिस बिल्डिंग में आमिर कान रहते हैं उसमें 24 अपार्टमेंट हैं, जिसमें से 9 आमिर खान के हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग को रिडेवलप किया जाएगा। सोसाइटी की एटमोसफेयर रियलिटी के साथ पार्टनरशिप है।

नए स्ट्रक्चर में वहां के निवासियों को 55 से 60 फीसद से अधिक एरिया वाले घर मिलने की उम्मीद है। अपार्टमेंट के रिडेवलपमेंट की लागत 80 हजार से सवा लाख रुपए पर स्क्वायर फुट है।