First Bihar Jharkhand

पिस्टल के बल पर आम से भरे पिकअप वैन को बदमाशों ने लूटा, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराधी की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला साहेबगंज थाना इलाके का है जहां पिस्टल के बल पर अपराधियों ने आम से भरे पिकअप वैन को लूट लिया और मौके से फरार हो गये। 

इस घटना की जानकारी मिलते ही साहेबगंज थाना पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी की और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान  पिकअप वैन लेकर भाग रहे अपराधी को खदेड़कर बसंतपुर गांव के पास से दबोचा। इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को लोडेड आर्म्स के साथ लूटी गई आम और पिकअप वैन को बरामद किया है। 

पूरे मामले की जानकारी सरैया एसडीओपी कुमार चंदन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है जिसे खंगालने में पुलिस जुट गयी है। फिलहाल उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।