First Bihar Jharkhand

आम आदमी पार्टी को सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका, बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

DELHI: शराब घोटाले की जांच कर रही सीबीआई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के समन पर केजरीवाल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के दफ्तर पहुंचे हैं, जहां सीबीआई के अधिकारी शराब घोटाले से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। उधर, आम आदमी पार्टी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका सताने लगी है। शाम पांच बजे पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है।

दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी को केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका है। इसको लेकर आप नेता और मंत्री गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। शाम पांच बजे बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के नेताओं को मौजूद रहने को कहा गया है।

उधर, आप सरकार की तरफ से सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा है कि अभी विधानसभा का नया सत्र नहीं बुलाया जा सकता है। दिल्ली कैबिनेट ने बिना किसी विधायी कार्य के दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र की सिफारिश की है। एक दिवसीय सत्र बुलाने की कैबिनेट की सिफारिश उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई है। एलजी विनय सक्सेना की आपत्ति पर आप ने नाराजगी जताई है। आप नेता जैस्मिन शाह ने कहा है कि सरकारें तय करती हैं कि कब-कब विधानसभा बुलानी है लेकिन आज गवर्नर तय कर रहे हैं कि कब विधानसभा बुलाएंगे।