First Bihar Jharkhand

9 हाई कोर्ट के 16 जजों का तबादला, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना; देखिए.. पूरी लिस्ट

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर देश के न्यायिक महकमें से आ रही है, जहां सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में हाई कोर्ट के 16 जजों का तबादला कर दिया है। 16 जजों में से दो पटना हाई कोर्ट के जज भी शामिल हैं। जजों के तबादले से जुड़ी अधिसूचना भी केंद्र सरकार ने जारी कर दी है।

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर सिंह का तबादला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में किया गया है वहीं पटना हाईकोर्ट के ही जस्टिस मधुरेश प्रसाद का भी तबादला कोलकाता हाईकोर्ट में कर दिया गया है। इनकी जगह गोहाटी हाईकोर्ट के जस्टिस नैनी तगई का तबादला पटना हाईकोर्ट किया गया हैं वहीं तेलंगना हाईकोर्ट के जस्टिस जी अनुपमा चक्रवर्ती का तबादला भी पटना हाईकोर्ट किया गया है। इसके साथ ही अन्य जजों का भी तबादला किया गया है।