MP NEWS: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में एक दुखद घटना घटी है। जहां कुएं की सफाई के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुएं में मौजूद जहरीली गैस के कारण दम घुटने से सभी बेहोश हो गए और बाद में डूबकर उनकी मौत हो गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 8 शव को कुएं से बाहर निकाल लिया है।
हादसा गुरुवार की है जब गांव वाले गणगौर विसर्जन की तैयारी के लिए एक पुराने, बंद पड़े कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे। इस कुएं में काफी समय से गाद जमा हो गई थी, जिससे जहरीली गैस बनने की संभावना थी। सफाई के लिए एक-एक करके नीचे उतरे आठों लोग गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गए और पानी में डूब गए।
जब लंबे समय तक कोई बाहर नहीं आया, तो गांववालों ने शोर मचाकर प्रशासन को सूचना दी। तत्परता से पुलिस, प्रशासन और डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों व जाल की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। सभी आठ शवों को बाहर निकाला जा चुका है। इस दुखद हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और पीड़ित परिवारों का हाल बेहाल है।
एक साथ 8 लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा हो रही है। जिसे लोग दुखद घटना बता रहे हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।