RANCHI: अगर आप भी 7वीं और 10वीं पास है और सरकारी नौकरी चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. झारखंड के कोयलांचल में होमगार्ड के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए है. बता दे इस पद के लिए रूरल और अर्बन क्षेत्र के आवेदन स्वीकार किए जा रह हैं.
कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते है, वे इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. बता दें झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो ये है – dhanbad.nic.in. इस पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन की गुंजाइश नहीं है. इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. 17 मार्च 2023 आवेदन की आखिरी तारीख है.