First Bihar Jharkhand

7 जुलाई नहीं बल्कि आज ही शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, शाम 5 बजे होगा शपथग्रहण समारोह

RANCHI: झारखंड के सियासी गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है। झारखंड के नए मुख्यमंत्री के पद पर हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेने वाले थे लेकिन अब यह बात निकलकर सामने आ रही है हेमंत सोरेन 7 जुलाई की जगह आज शाम ही शपथग्रहण करेंगे। राजभवन में शाम 5 बजे हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बनेंगे।

INDIA गठबंधन के नेताओं को राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। राजभवन की ओर से आधिकारिक तौर से आमंत्रण मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को धन्वयाद दिया है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार महामहिम राज्यपाल ने हेमंत सोरेन, राजेश ठाकुर और सत्यानंद भोक्ता को शपथग्रहण कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए राजभवन बुलाया था। हेमंत सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शाम 5 बजे शपथ लेंगे। इसे लेकर राजभवन में तैयारियां की जा रही है।