RANCHI: झारखंड के सियासी गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है। झारखंड के नए मुख्यमंत्री के पद पर हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेने वाले थे लेकिन अब यह बात निकलकर सामने आ रही है हेमंत सोरेन 7 जुलाई की जगह आज शाम ही शपथग्रहण करेंगे। राजभवन में शाम 5 बजे हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बनेंगे।
INDIA गठबंधन के नेताओं को राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। राजभवन की ओर से आधिकारिक तौर से आमंत्रण मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को धन्वयाद दिया है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत हो गई है।