DESK: बड़ी खबर पड़ोसी देश नेपाल से आ रही है, जहां काठमांडू जा रहा हेलीकॉप्टर बीच रास्ते से लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर पर 6 लोग सवार हैं। सुबह करीब 10 बजे एटीसी से हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि लापता हुए हेलीकॉप्टर पर कैप्टन समेत पांच विदेशी नागरिक सवार थे। सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा है कि, "हेलीकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया।"