First Bihar Jharkhand

Mahakumbh 2025: संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 40 करोड़ के पार, महाकुंभ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का 'महासैलाब'

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 40 करोड़ के पार हो गई है। जबकि अभी 26 दिन ही हुए हैं। ऐसे में अनुमान है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक यह आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंच सकता है। 

महाकुंभ में 25 दिन में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये स्वर्णिम उपलब्धि शुक्रवार को 94 लाख श्रद्धालुओं के स्नान के साथ हासिल हुई। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में 7 फरवरी तक 40.68 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। महाकुंभ अभी 19 दिन और रहेगा। महाकुंभ में इस बार यूपी की योगी सरकार ने 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया था। लेकिन 45 दिन चलने वाले इस महाआयोजन के 25 दिन ही यह आंकड़ा पार हो गया।

संगम के पवित्र स्नान के महत्व के कारण देश-दुनिया से रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर रिकार्ड 7.64 करोड़ ने अमृत स्नान किया। 3 फरवरी को तीसरे अमृत स्नान पर 2.57 करोड़ लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ 26 फरवरी तक है। उम्मीद है कि श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पार कर जाएगा।