First Bihar Jharkhand

26 से 31 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, बढ़ते ठंड और शीतलहर को लेकर सरकार ने लिया फैसला

RANCHI: झारखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आगामी 26 से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान नर्सरी से लेकर 9वीं तक के सभी कक्षाएं रद्द रहेंगी।

दरअसल, झारखंड में ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। पारा लगातार नीचे जाने और शीतलहर के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूली बच्चों की परेशानी को देखते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग ने 26 से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस दौरान नर्सरी से लेकर 9वीं तक की सभी कक्षाएं रद्द रहेंगी हालांकि परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को संचालित रखने का फैसला लिया गया है।