First Bihar Jharkhand

14691/92 मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द, जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर चल रहा पुनर्विकास का काम

TRAIN NEWS: जम्मूतवी से बरौनी आने वाली और बरौनी से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन मौर्यध्वज एक्सप्रेस के परिचालन को इतने दिनों के लिए रद्द किया गया है। ट्रेन नंबर 14691/14692 मौर्यध्वज एक्सप्रेस के परिचालन को रद्द किया गया है। 

उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशान के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर जम्मूतवी स्टेशन के स्टेब्लिंग लाइन के परिर्वतन हेतु निर्माण कार्य किये जाने के कारण बरौनी और जम्मूतवी के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 14691/92 मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया गया है - 

1.    गाड़ी सं. 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस - 28 मार्च तथा 04, 11, 18 एवं  25 अप्रैल, 2025 को । 

2.    गाड़ी सं. 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस - 30 मार्च तथा 06, 13, 20 एवं  27 अप्रैल, 2025 को  । 

वही दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का डेमू में और 2 दर्जन डेमू पैसेंजर ट्रेनों का मेंमू में परिवर्तन किया गया है। दिनांक 30.03.2025 से सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल में चलने वाली 02 जोड़ी सवारी ट्रेनों का मेमू से डेमू में तथा 02 जोड़ी सवारी ट्रेनों  का डेमू से मेमू में परिवर्तन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1.    गाड़ी सं. 63351/63352 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 75269/75270 सोनपुर-छपरा-सोनपुर डेमू पैसेंजर में परिवर्तन ।

2.    गाड़ी सं. 63353/63354 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 75267/75268 सोनपुर-छपरा-सोनपुर डेमू पैसेंजर में परिवर्तन ।

3.    गाड़ी सं. 75269/75270 सहरसा-सुपौल-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63375/63376 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन ।

4.    गाड़ी सं. 75267/75268 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63343/63346 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन ।