First Bihar Jharkhand

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद

DESK: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गये हैं। शहीद जवानों में 10 डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG)जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बहल ने ट्विटर पर लिखा कि- दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।