First Bihar Jharkhand

10 और 11 जून को झारखंड बंद, नियोजन नीति के विरोध में फिर सड़कर पर उतरेंगे युवा

RANCHI: हेमंत सरकार द्वारा लाई गई नई नियोजन नीति के विरोध में 10 और 11 जून को बंद का आह्वान किया गया है. बता दें राज्य के स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने साथ ही विधानसभा घेराव, CM आवास घेराव और पुतला सहित कई अन्य माध्यमों से विरोध दर्ज कराने का ऐलान किया है.

मालूम हो कि पहले भी छात्रों ने कई माध्यमों से नियोजित नीति को लेकर अपरं विरोध दर्ज कराया है.  जहां बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया गया था. और फिर CM आवास घेराव का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. बता दे छात्र नियोजन नीति वापस लेकर खतियान आधारित नीति बनाने की मांग कर रहे हैं.

अब JSSU के बंद के बाद राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा शुरू हो गई है. वही संगठन ने राज्य बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से कई जिलों में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. बता दें कि हाल ही में संगठन के सदस्यों ने कई सांसदों और विधायकों का समर्थन मांगा था. कई जनप्रतिनिधियों ने युवाओं के आंदोलन को समर्थन भी दिया है. अब एक बार फिर छात्र नए रणनीति की तैयारी कर रहे है.